नए साल पर भाषण | Happy New Year 2022 Speech In Hindi

"Advertisement"

नए साल पर भाषण | Happy New Year 2022 Speech In Hindi

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में “नए साल पर भाषण | Happy New Year 2022 Speech In Hindi”, में, हम नए साल पर भाषण के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे. तो…

चलो शुरू करते हैं…

नए साल पर भाषण | Happy New Year 2022 Speech In Hindi

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, सभी टीचर्स और मेरे प्यारे दोस्तों, आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…

आज मैं नव वर्ष के प्रथम दिन के उपलक्ष में अपने कुछ विचार आप लोगों के समक्ष व्यक्त करना चाहता हूं।

“यह नया साल है बड़ा ही निराला,
ना जाने कितनी खुशियों का खुलेगा यह ताला”।

Must Read  Essay On Pollution Due To Urbanization In 500+ Words Step by Step

नव वर्ष का अर्थ हम सभी के लिए एक नई उम्मीद से भरा सवेरा होता है. वर्ष के 365 दिन देखते ही देखते बीत जाते हैं।

कोई साल तो हमारे लिए ढेर सारी खुशियां और तरक्की आ लेकर आता है तो कोई साल संघर्षों से भरा होता है।

इसलिए हम सभी आज के दिन ईश्वर से आने वाले साल में पिछले साल से बेहतर जीवन की कामना करते हैं और अपनी सफलता के लिए नया लक्ष्य देखते हैं।

इस दिन हर व्यक्ति का मन सकारात्मक भावना से भरा होता है।

सभी पुराने नकारात्मक विचारों को हर कोई छोड़कर कुछ अच्छा करने की शुरुआत में लग जाता है।

Must Read  10 Lines On Unsung Heroes Of Freedom Struggle In English

इस दिन लोग एक लक्ष्य निर्धारित कर आने वाले नव वर्ष में उसे पूरा करने का संकल्प लेते हैं।

कोई अपनी कमियों को दूर करने का विचार मन में लाता है तो कोई कुछ नया सीखने का विचार मन में लाता है।

जब हम जीवन में सफल होते हैं तो नव वर्ष पर खुशियां दोगुनी हो जाती हैं और अगर सफल नहीं है तो हम हर जश्न आधे अधूरे मन से मनाते हैं।

तो आइए इस साल 2022 में हम सभी यह प्रण लें कि हम इतनी मेहनत करेंगे कि कुछ सालों बाद हर दिन हमारे लिए नववर्ष के जैसा ही होगा।

Must Read  2047 mein Mere Sapno Ka Bharat Kaisa Hoga {Step by Step Guide}

यह 2022 का नव वर्ष आपके जीवन में नई खुशियां, नई उम्मीद, नई किरण लेकर आए।

आप सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचे।

आपका आत्मविश्वास और उत्साह मिलकर आपके जीवन में ऊंचाइयों को नया मुकाम दें इस नए वर्ष पर मेरी यही शुभकामना है।

“तरक्कियों को छू कर पाए सब नया मुकाम,
यह नया साल लगाएं सब की खुशियों में चार चांद”।

धन्यवाद।

Also Read:

Deshbhakti Lori Writing In Hindi For Competition 

Lori Writing In Hindi For Competition

Thanks For Reading “नए साल पर भाषण | Happy New Year 2022 Speech In Hindi“.

Leave a Comment